Search

बुलंदशहर: सेवा पखवाड़े को लेकर भाजपा युवा मोर्चा की बैठक, सेवा कार्यों की बनी रूपरेखा

16 Views

बुलंदशहर में भाजपा युवा मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और जनजागरूकता रैलियों सहित सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।


बुलंदशहर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े को लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री अमल खटीक मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने की तथा संचालन जिला महामंत्री नवीन शर्मा ने किया।

बैठक में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और जनजागरूकता रैलियों सहित सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।

मुख्य अतिथि अमल खटीक ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राजनीति को सेवा का माध्यम बनाया है। उनका जन्मदिन सेवा पखवाड़े के रूप में मनाना समाज के लिए प्रेरणादायी है। युवा कार्यकर्ताओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने का संकल्प लेना चाहिए।”

जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। युवा समाज की वास्तविक शक्ति हैं और उन्हें सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, ताकि संगठन की शक्ति जन-जन तक पहुँचे।”

बैठक में जिला उपाध्यक्ष जनप्रिय चौधरी, प्रशांत गुर्जर, सतीश सैनी, नरेंद्र चौहान, जिला मंत्री मोहित सोनी, जीतन शर्मा, सत्यप्रकाश राघव, बब्लू तेवतिया, रवि लोधी, पंकज शर्मा, कपिल राघव, मणिप्रताप चौहान, एडवोकेट आकाश शर्मा, पिंटू गुर्जर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Leave a Comment