Search

WhatsApp हैक का शिकार हुऐ भाजपा विधायक लक्ष्मीराज सिंह; फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लोगों से की ये अपील

1,054 Views
विधायक लक्ष्मीराज सिंह का व्हाट्सएप हैक,फेसबुक पेज पर पोस्ट कर लोगों से की ये अपील

सिकंदराबाद: क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मीराज सिंह का व्हाट्सऐप हैक हो गया है। इसकी जानकारी विधायक ने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, “मेरा व्हाट्सऐप हैक हो गए हैं। कोई पैसे मांगे कोई ना डालें” मैं मदद के लिए पुलिस के संपर्क में हूँ।

 

Spread the love

Published On

Leave a Comment