सिकंदराबाद के बीबीसी स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई क्लस्टर ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया। नितिन यादव और मोहम्मद काज़िम का चयन सीबीएसई नेशनल के लिए हुआ, तीन अन्य छात्रों को कांस्य पदक मिला।
सिकंदराबाद: रेलवे रोड स्थित बीबीसी स्कूल के होनहार छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उत्तराखंड के काशीपुर में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर ट्रायल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीबीसी स्कूल के पांच छात्रों ने जोनल लेवल पर जगह बनाई है।
प्रतियोगिता 25 और 26 जुलाई को आयोजित हुई, जिसमें अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 की तीन कैटेगरी में नेट ट्रायल हुए। बीबीसी स्कूल के नितिन यादव (अंडर-14), मोहम्मद काज़िम, क्रिश सैनी, अभय (अंडर-17) और सुमामा (अंडर-19) का चयन हुआ।
खास बात यह रही कि नितिन यादव और मोहम्मद काज़िम ने अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता, जबकि क्रिश, अभय और सुमामा को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। सीबीएसई की ओर से नितिन यादव और मोहम्मद काज़िम को नेशनल लेवल पर होने वाले मैचों के लिए चुना गया है, जो सितंबर माह में आयोजित होंगे।
बीबीसी स्कूल के डायरेक्टर राम चोपड़ा और एकेडमिक डायरेक्टर विभा चोपड़ा ने सभी विजयी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।