रेलवे रोड स्थित बीबीसी स्कूल की छात्रा रिमझिम ने सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स क्रिकेट में गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल टीम में जगह बनाई, विद्यालय का नाम रोशन किया।
सिकंदराबाद: रेलवे रोड स्थित बाबू बोधराज कॉन्वेंट (बीबीसी) स्कूल की कक्षा 10 की होनहार छात्रा रिमझिम ने सीबीएसई क्लस्टर गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन ग्रेटर नोएडा के यंग स्टार क्रिकेट ग्राउंड में किया गया।
प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-19 दो कैटेगरी में ट्रायल हुए। पहले दिन आयोजित नेट ट्रायल के आधार पर खिलाड़ियों का मैच के लिए चयन किया गया। रिमझिम ने जी-तोड़ मेहनत से चयन हासिल किया और जोनल लेवल के मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
कोच राजेश शर्मा और विजय सक्सेना ने बताया कि रिमझिम के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उसका चयन सीबीएसई नेशनल टीम के लिए किया गया है। वह सितंबर में नेशनल स्तर पर विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
विद्यालय के डायरेक्टर राम चोपड़ा ने कहा कि रिमझिम ने पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी मेहनत की है, जिसका नतीजा सबके सामने है। एकेडमिक डायरेक्टर विभा चोपड़ा ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं प्रधानाचार्य जसविंदर सिंह ने भी आशीर्वाद देते हुए कहा कि रिमझिम ने विद्यालय के गौरव में चार चाँद लगाए हैं।