सिकंदराबाद में मंगलवार रात एक बैटरी की दुकान में शटर तोड़कर चोरों ने करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। घटना सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी।
सिकंदराबाद: मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने सिकंदराबाद क्षेत्र में स्थित एक बैटरी की दुकान को निशाना बनाते हुए शटर तोड़कर करीब एक लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी की पूरी वारदात 11 मिनट में अंजाम दी गई, जिसका खुलासा दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किया है।
पीड़ित मुनेंद्र पुत्र जय सिंह, निवासी ज्ञान लोक कॉलोनी, ने बताया कि उनकी बैटरी की दुकान “किंग इंटरप्राइजेज” टीचर्स कॉलोनी के पास स्थित है। रोज़ की तरह मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। बुधवार सुबह करीब 7 बजे पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है।
मुनेंद्र मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ था और अंदर से चार बड़ी बैटरियां (प्रत्येक की कीमत करीब 18,000), पांच स्कूटर बैटरियां, तथा 5,000 नकद चोरी हो चुके थे। चोरी गई सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख आंकी गई है।
सूचना पर चौकी प्रभारी नीरज शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
नीरज शर्मा ने बताया कि पीड़ित की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।