Search

सिकंदराबाद: एडीजी ट्रैफिक ने NH-34 के ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया, सुरक्षा के लिए दिए ज़रूरी निर्देश

366 Views

गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे-34 पर दुर्घटनाओं को कम करने के लिए रोड सेफ्टी एडीजी सत्यनारायण ने सिकंदराबाद क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण किया और एनएचएआई अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कदम  उठाने के निर्देश दिए।


सिकंदराबाद: गाजियाबाद-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर लगातार हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से रोड सेफ्टी के एडीजी सत्यनारायण ने शनिवार को सिकंदराबाद क्षेत्र में स्थित प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कदम उठाने और खतरनाक कटों को बंद करने के निर्देश दिए।

एडीजी सत्यनारायण ने सुखलालपुर मोड़, सिरोंधन कट, भटपुरा मोड़, गुर्जर चौक, चार नंबर कट और गोपालपुर गेट के पास बने ब्लैक स्पॉट्स का निरीक्षण करते हुए यातायात की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से यातायात व्यवस्था और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी ली और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

निरीक्षण की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। इस दौरान एसपी सिटी शंकर प्रसाद, सीओ ट्रैफिक विकास प्रताप चौहान समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

एडीजी ने कहा कि हादसों की रोकथाम के लिए सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर कट दुर्घटना के कारण बन रहे हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए और वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराए जाएं।


Poll not found
Spread the love

Published On

Leave a Comment