Search

एबीवीपी नगर इकाई द्वारा स्थापना दिवस की श्रृंखला में रक्तदान शिविर का आयोजन, 40 यूनिट रक्त एकत्रित

678 Views

सिकंदराबाद: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नगर इकाई सिकंदराबाद द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर के जतन स्वरूप पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नगर अध्यक्ष त्रिवेशराम गुप्ता,कॉलेज की प्राचार्या प्रो.स्वप्ना उप्रेती और नवीन राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

शिविर के माध्यम से कॉलेज की प्राचार्या प्रो.स्वप्ना उप्रेती ने कहा कि रक्तदान महादान है। दान की गई रक्त की दो बूंद किसी की जान बचा सकती है। 

इस अवसर पर एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री कमल की प्रेरणा विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। शिविर में नगर व जिला स्तर के अनेक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से जिला संयोजक कर्मवीर भाटी,नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार नोहिया,नगर छात्रा प्रमुख प्रिया सोलंकी,नगर सह मंत्री महक सैनी,प्रदीप बैसोया, कला मंच संयोजक माही,अनिल बैसोया, ध्रुव सैनी, अंकुर चौहान, राहुल शर्मा, रिंकू पंडित, अंकित मिश्रा, सुमित सैनी, प्रवेश, प्रशांत बैसोया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे और रक्तदान किया।

इस रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर को सफल बनाने में नीलम चैरिटेबल ब्लड सेंटर, बुलंदशहर का विशेष सहयोग रहा।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment