Search

विधायक ने व्यापारियों से कहा – “आपका हूं और आपके साथ रहूंगा”

620 Views

★ विधायक के समक्ष खुलकर रखी अपनी बातें

★ दिवाली बाद शुरू होगा निर्माण कार्य

★ पुराना जीटी रोड निर्माण को लेकर विधायक व
चेयरमैन ने व्यापारियों के साथ की बैठक

सिकंदराबाद:  नगर के पुराने जीटी रोड पर सीसी रोड का निर्माण कुछ समय से अधूरा पड़ा हुआ है। सीसी रोड
निर्माण कार्य दामोदर मोड़ से गुलावठी रोड तक होना प्रस्तावित है। जबकि नगर हाइवे स्थित पावन कुटीर से लेकर दामोदर सिनेमा तक सीसी रोड़ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां से आगे नालियों के ऊपर बने स्लेब सीसी
रोड में बाधा बने हुए थे। पिछले माह जैसे ही उक्त पक्के निर्माण के खिलाफ नगरपालिका प्रशासन ने कार्रवाई की
व्यापारियों व स्थानीय निवासियों ने भेदभाव पूर्ण तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का विरोध किया। जिसके बाद कार्रवाई को रोकना पड़ा। इस दौरान कई दौर में व्यापारियों ने अधिकारियों व नगरपालिका चेयरमैन के साथ बैठक कर कार्रवाई न करने की मांग की।
जिस पर आम सहमति नहीं पा रही थी। गुरूवार की रात विधायक लक्ष्मीराज सिंह व चेयरमैन डा.प्रदीप दीक्षित
ने उक्त प्रकरण में आम सहमति बनाने के उद्देश्य से व्यापारियों व स्थानीय निवासीयों के साथ बैठक की। बैठक डा.अनिल बंसल के प्रतिष्ठान मोहल्ला बाजार माधोदास में हुई । व्यापारियों ने कहा कि सड़क की जद में आ रहे पक्के निर्माण को बिना भेदभाव करते हुए कार्रवाई होने चाहिए। दीवाली पर्व के चलते उक्त कार्रवाई को पर्व के बाद किया जाना चाहिए। इस तरह कुल तीन बिंदुओं पर दोनों पक्षों के बीच आम सहमती बनी। विधायक लक्ष्मीराज ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बन गई है। व्यापारियों क मांगों को मान लिया गया है। दीवाली बाद जद में आ रहे पक्के निर्माण को बना पक्षपात के कार्रवाई की जाएगी। मौके पर नगर के कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Comment