Search

डीएम- एसएसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

392 Views

बुलंदशहर: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कराई जाने वाली आरक्षी नागरिक पुलिस लिखित परीक्षा जिले में आज से शुरू हो रही है। केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का चक्रव्यूह बेहद मजबूत है। लखनऊ से सीधी परीक्षा की निगरानी हो रही है। कोचिंग सेंटर व अन्य लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बनाए गए ग्रुप अफसरों की रडार पर हैं। जिले में दस केंद्रों पर पांच दिन तक दस पालियों में परीक्षा होगी। केंद्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी। परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। केंद्रों पर जैमर लगा दिए हैं और परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक होगी तभी उन्हें केंद्रों में प्रवेश मिलेगा। डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था का जायजा लिया।

पहले दिन दो पालियों में 7800 छात्र पंजीकृत हैं और एक पाली में 3900 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा भी बेहद मजबूत है और इन्हें जीपीएस लगी गाड़ियों से केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा। एक घंटा पहले प्रश्न पत्र केंद्र पर पहुचेंगे। केंद्र के प्रत्येक कक्ष को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर कंट्रोल रूम से जोड़ दिया है। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे, दूसरी पाली तीन से शाम पांच बजे तक होगी। गुरुवार को केंद्रों पर पूरे दिन सीटिंग प्लान लगाया गया और शाम के समय इन्हें सील कर दिया गया। परीक्षा कराने वाली एजेंसी के अधिकारी भी जिले में पहुंच गए हैं और इनके द्वारा केंद्रों पर जैमर सहित अन्य उपकरण लगा दिए हैं।

पहले बायोमेट्रिक से होगी जांच फिर मिलेगा प्रवेश

परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश से पहले अपनी बायोमिट्रक करानी होगी आधार नंबर से उनका फेस और पूरा फार्म देखा जाएगा संबंधित अभ्यर्थी की पुष्टि होने के बाद ही उन्हें परीक्षा में बैैठने दिया जाएगा। केंद्रों पर परीक्षार्थियों के आधार कार्ड, प्रवेश पत्र देखे जाएंगे और मशीन से जांच होगी। केंद्रों पर कई बार उन्हें तलाशी से गुजरना होगा। सुरक्षा एजेंसी का जांच का घेरा भी काफी मजबूत है।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा डीएवी इंटर व डीएवी डिग्री कॉलेज, एफबीएम कन्या इंटर कॉलेज, गांधी बाल निकेतन कन्या इंटर कॉलेज, जीआईसी व जीजीआईसी, आईपी पीजी कॉलेज प्रथम कैंपस, इंटर कॉलेज जटपुरा मुकीमपुर, जेपी जनता इंटर कॉलेज व मुस्लिम इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है। चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।

एसटीएफ व एलआईयू अलर्ट

पुलिस भर्ती परीक्षा को कराने के लिए जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद हैं। सॉल्वर गैंग की आशंका को देखते हुए एसटीएफ, एलआईयू अलर्ट मोड़ पर है। केंद्रों के आस-पास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल लगाया गया है। सबसे ज्यादा कोचिंग सेंटर संचालकों पर शासन की नजर है क्योंकि पेपर लीक के मामले यहीं से होते हैं। परीक्षा की सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स अलग से लगाई है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की सभी तैयारी पूरी हैं। पांच दिन में दस पालियों में परीक्षा होगी। आज से परीक्षा शुरू हो रही है। जिले के सभी दस केंद्रों पर 39 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कंट्रोल रूम तैयार है।

विनय कुमार, डीआईओएस

Spread the love

Published On

Leave a Comment