Search

प्रेमिका के साथ ओयो होटल में रुके युवक का कमरे में मिला शव

Share Now :

WhatsApp
579 Views

सिकंदराबाद। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित एक होटल में प्रेमिका के साथ रुके युवक का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि मोहल्ला पक्का बाग निवासी तुषार सैनी (22वर्ष) पुत्र राजू सैनी नगर के एक होटल में शुक्रवार रात प्रेमिका के साथ रुका हुआ था। तुषार सैनी मोबाइल की दुकान पर कार्य करता था। बताया जा रहा है कि उसका अलीगढ़ निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती अलीगढ़ से सिकंदराबाद आई हुई थी और वह मोहल्ले में स्थित एक होटल में रुके हुए थे।

तुषार के चाचा देवेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजे उसकी भतीजी ने उसे फोन कर सूचना दी कि तुषार का होटल में शव पड़ा हुआ है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। तुषार का शव बेड पर पड़ा हुआ मिला तथा पंखे की पंखुड़ी से एक चादर बंधी हुई थी। पास में ही उसकी प्रेमिका खड़ी थी। उन्हें अंदेशा है कि तुषार की हत्या की गई है। वहीं, उसके गले पर कोई निशान नहीं था। उसकी हत्या में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। कोतवाली प्रभारी रविरतन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पता लगा है कि मृतक व उसकी प्रेमिका के बीच मे कहासुनी हुई थी।

जिसके कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। साथ ही बताया कि होटल को सीज कर दिया गया है तथा तुषार की प्रेमिका जो कि नशे की हालत में मिली थी उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Published On

Leave a Comment