Search

सिकंदराबाद: नगर कांग्रेस कमेटी ने फहराया तिरंगा, संविधान की रक्षा का लिया संकल्प

162 Views

सिकंदराबाद:  सोमवार, 26 जनवरी 2026 को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी सिकंदराबाद द्वारा मोहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित हरीद्वारी डायरी के चौक पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके पश्चात देश के अमर शहीदों को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।

इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष मोहम्मद फाजिल ने कहा कि भारतीय संविधान ने देश के नागरिकों को जो अधिकार दिए हैं, उनकी रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि देश की उन्नति और प्रगति के लिए भाईचारा, एकता और अखंडता को मजबूत करना बेहद आवश्यक है।

कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य नितिन भटनागर सहित इस्लाम मलिक, राजेंद्र प्रजापति, अल्लाहदिया, तारिक अनवर, राजेंद्र, राजीव गोयल एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी उपस्थित लोगों ने संविधान की रक्षा करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment