Search

सिकंदराबाद: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

182 Views

सिकंदराबाद: दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिकंदराबाद के परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डी.के. शर्मा (चेयरमैन, कोऑपरेटिव बैंक) द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई।

ध्वजारोहण के पश्चात विद्यालय के एनसीसी भैया-बहनों द्वारा अनुशासित एवं प्रभावशाली प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डी.के. शर्मा, विशिष्ट अतिथि राहुल यादव एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के डॉ. नरेश कुमार शर्मा (अध्यक्ष, प्रबंध समिति), राजकुमार वर्मा (उपाध्यक्ष), राधेश्याम गर्ग वैर वाले (प्रबंधक), राधेश्याम मित्तल (कोषाध्यक्ष), सतीश चंद्र गर्ग (वरिष्ठ स्वयंसेवक एवं पूर्व प्राचार्य, अग्रसेन डिग्री कॉलेज), माधुरी गर्ग (भारत विकास परिषद), राजकुमार सिंघल, नवनीत शुक्ल, विवेकानंद सैनी, सुभाष चंद्र गुप्ता, अरविंद दीक्षित सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर विद्यालय के भैया-बहनों ने आकर्षक, प्रेरणादायक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि डी.के. शर्मा ने विद्यार्थियों एवं उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं हृदय से आभार व्यक्त किया।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment