सिकंदराबाद: सिकंदराबाद क्षेत्र में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। सोमवार सुबह एसडीएम कोर्ट स्थित तहसील परिसर में उप-जिलाधिकारी दीपक कुमार पाल ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर तहसील परिसर को तिरंगे से सजाया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सलेमपुर कायस्थ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सिकंदराबाद ग्रामीण सावली की छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित लोगों ने सराहा। उप-जिलाधिकारी ने संविधान की गरिमा, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।

वहीं, कोतवाली सिकंदराबाद में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिसकर्मियों को कर्तव्यपरायणता, सत्यनिष्ठा एवं देश की एकता-अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

समारोह के दौरान देशभक्ति नारों से वातावरण गूंज उठा और उपस्थित लोगों ने राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों को निभाने का संकल्प लिया।
