Search

बुलंदशहर: गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी, भूड़ चौराहे पर चला सघन चेकिंग अभियान

150 Views

बुलंदशहर: आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात पूर्णिमा सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ नगर के प्रमुख भूड़ चौराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच की गई।

चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई, वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी गई। पुलिस अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

पुलिस प्रशासन का कहना है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले भर में इस तरह के सुरक्षा अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि आम नागरिक निर्भय होकर राष्ट्रीय पर्व मना सकें।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment