Search

सिकंदराबाद: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 5 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद

273 Views

सिकंदराबाद: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय एक शातिर अंतर्राज्यीय वाहन चोर को सिकंदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल व स्कूटर बरामद किए हैं। पुलिस ने वाहन चोरी में प्रयुक्त उपकरण भी आरोपी से बरामद किए हैं।

अपराध रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

कोतवाली सिकंदराबाद पुलिस द्वारा गश्त व चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी नाजिम पुत्र शमशाद, निवासी ग्राम मोहाना, गुलावठी,बुलंदशहर को गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी द्वारा दिल्ली-एनसीआर सहित विभिन्न स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी करने की बात सामने आई है।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। बरामद वाहनों के संबंध में संबंधित थानों से संपर्क कर मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment