सिकंदराबाद के रामबाड़ा स्थित रामलीला मैदान में भगवान श्रीराम जन्म की भव्य लीला का मंचन हुआ। जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा मैदान, श्रद्धालु भावविभोर।
सिकंदराबाद: नगर के मोहल्ला रामबाड़ा स्थित रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला महोत्सव के तहत श्री श्यामा श्याम ब्रज लोक लीला संस्था, श्रीधाम वृंदावन के व्यास दामोदर शर्मा द्वारा राम जन्म की लीला का मंचन किया गया। लीला शुभारंभ पर अरविंद दीक्षित, प्रमोद कुमार प्रेमी, लोकेश कौशल, सौरभ शर्मा और अर्जुन वर्मा ने आरती उतारी।
भगवान श्रीराम के जन्म की इस मनमोहक लीला ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। रामलीला मैदान “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा। मंचन में राजा दशरथ द्वारा गुरु वशिष्ठ को अपना दुख सुनाने से लेकर श्रृंगी ऋषि द्वारा यज्ञ कराए जाने और यज्ञ दत्त महाराज द्वारा वरदान देने तक की घटनाओं का सजीव चित्रण किया गया।
कथा के अनुसार, यज्ञ दत्त महाराज ने दशरथ को खीर से भरा कटोरा दिया जिसे उनकी तीनों रानियों ने ग्रहण किया। इसके बाद भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का जन्म हुआ। अयोध्या नगरी में उत्सव का माहौल छा गया, नगरवासियों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया।
लीला में चारों पुत्रों का नामकरण संस्कार गुरु वशिष्ठ द्वारा संपन्न कराया गया। मंच संचालन रामलीला कमेटी के प्रभारी अरविंद दीक्षित ने किया। इस अवसर पर राकेश मोहन सर्राफ, मिन्टू उपाध्याय, राहुल गुप्ता, अर्जुन वर्मा, लोकेश कौशल सहित समिति पदाधिकारी और भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।