श्री कृष्ण जन्म की मनमोहक लीला ने भक्तों को किया भाव-विभोर
सिकंदराबाद: नगर के रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला महोत्सव में सोमवार की रात्रि वृंदावन से आए कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्म और रासलीलाओं का मनोहारी मंचन किया। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान और संस्था के संस्थापक नंदकिशोर शर्मा के निर्देशन में श्री श्यामा श्याम ब्रज लोक लीला संस्था, श्रीधाम वृंदावन के कलाकारों ने लीला का जीवंत चित्रण कर दर्शकों को भक्ति रस में डुबो दिया।
मंचन के दौरान महाराजा कंस और देवकी-वासुदेव की कथा को प्रस्तुत किया गया। आकाशवाणी द्वारा आठवें पुत्र के हाथों कंस के वध की भविष्यवाणी और उसके अत्याचारों का भावपूर्ण प्रदर्शन देख दर्शक भावुक हो उठे। कलाकारों ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं, रास उत्सव और गोपियों के साथ उनके प्रेम व भक्ति का सुंदर चित्रण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग और कंस के अंत की कथा के साथ अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश भी मंचन से उभरकर सामने आया। इस दौरान व्यास पंडित दामोदरदास शर्मा ने भजनों और चौपाइयों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
रामलीला कमेटी के प्रभारी अरविंद दीक्षित ने मंच संचालन करते हुए श्रीकृष्ण जन्मलीला के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को बधाई दी। उन्होंने सभी कलाकारों के सराहनीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए भक्तों का उत्साहवर्धन किया।
कमेटी के अध्यक्ष पंडित सचिन शर्मा ने सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार हेतु लोगों से रामलीला में शामिल होकर धर्मिक आयोजनों का आनंद लेने की अपील की।
इस अवसर पर कमेटी से अरविंद दीक्षित, राधेश्याम गोयल, जगदीश बजाज, राहुल गुप्ता, संजीव गोयल आयुषी, लोकेश कौशल, अर्जुन वर्मा, नवीन शर्मा, नितिन गर्ग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। लीला के दौरान पुलिस टीम भी मौजूद रही।