सिकंदराबाद के सनोटा गांव में ग्राम प्रधान व पूर्व ग्राम सचिव पर करीब 16 लाख रुपये गबन का आरोप। जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे जांच अधिकारी की जांच के दौरान शिकायतकर्ता व अधिकारियों के बीच नोकझोंक, ग्रामीणों ने कराया मामला शांत।
सिकंदराबाद : तहसील क्षेत्र के गांव सनोटा में ग्राम प्रधान और पूर्व ग्राम सचिव (ग्राम विकास अधिकारी) पर करीब 16 लाख रुपये के गबन का आरोप लगा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को जांच अधिकारी दिनेश कुमार अरुण गांव पहुंचे, जहां जांच के दौरान शिकायतकर्ता और अधिकारियों के बीच नोकझोंक हो गई
गांव निवासी ललित कुमार ने बताया कि 5 मार्च को उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि सार्वजनिक शौचालय के निर्माण, पोखर की मिट्टी और ईंटों की बिक्री, बिना निर्माण किए रास्ते का निर्माण दिखाने और डेढ़ साल में दो बार तीन-तीन लाख रुपये कूड़ा उठान के बिलों के माध्यम से हेराफेरी की गई। इन सब मदों में मिलाकर करीब 16 लाख रुपये का गबन किया गया है।
जांच के दौरान शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी सभी बिंदुओं की गहनता से जांच नहीं कर रहे हैं और ग्राम प्रधान व सचिव को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बाद में ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत कराया।