Search

बुलंदशहर: महिला समूहों ने दिए सुझाव, बुलंदशहर में हुआ “विकसित उत्तर प्रदेश 2047” पर संवाद

86 Views

बुलंदशहर विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समिति ने स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों और केडर दीदियों से “समृद्ध उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के लिए सुझाव लिए। महिलाओं ने सुरक्षा, आजीविका, बैंक काउंटर और बाजार तक पहुंच जैसे मुद्दों पर दिए सुझाव।


बुलंदशहर: विकास भवन सभागार में सोमवार को “समृद्ध उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047” की परिकल्पना को साकार करने हेतु शासन की कमेटी (नियोजन विभाग की प्रबुद्ध समिति) ने जनपद की महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों, संकुल स्तरीय समितियों के पदाधिकारी, लखपति दीदियों और विभिन्न केडर समूहों की सखी—बैंक सखी, विद्युत सखी, स्वास्थ्य सखी, स्वच्छता सखी और आजीविका सखी—ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में समिति ने तीन थीम और 12 सेक्टरों पर केंद्रित वार्ता की। इस मौके पर पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुभाष नेमा, उपयुक्त स्वरोजगार सूबेदार सिंह और जिला सांख्यिकी अधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएलएफ अध्यक्ष रीनू ने विकसित उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया। कविता शर्मा और रूपाली (पहासू) ने आजीविका सशक्तिकरण से जुड़े सुझाव साझा किए। प्रियंका (बैंक सखी) ने बैंक शाखाओं में स्वयं सहायता समूहों के लिए काउंटर स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। इसके साथ ही समूहों द्वारा उत्पादों की स्थानीय बाजार में मार्केटिंग को बढ़ावा देने और ग्राम पंचायत सचिवालय में स्थाई कक्ष/हाल बनाने का सुझाव भी दिया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबंधक मनीष कुमार जैन ने किया और सौरभ शाक्य ने आभार व्यक्त किया।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment