Search

सिकंदराबाद: भारत विकास परिषद् ने कराया समूहगान प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को मिला सम्मान

383 Views

भारत विकास परिषद् सिकन्द्राबाद संस्कार शाखा द्वारा दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की गई। सात विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज प्रथम, दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा।


सिकन्द्राबाद: भारत विकास परिषद् सिकन्द्राबाद संस्कार शाखा के तत्वावधान में दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, गुलावठी रोड पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के सात विद्यालयों के कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने वादकों के साथ हिंदी एवं संस्कृत के गीत प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों के गायन को संगीत, स्वर, ताल, प्रस्तुतिकरण एवं उच्चारण के आधार पर आंका गया। निर्णायक मंडल में डॉ. देवकीनंदन शर्मा, दिव्य हंस दीपक एवं किशन कुमार शामिल रहे।

प्रतियोगिता में सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान तथा दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को शील्ड एवं सम्मान पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव विभोर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर परिषद् से सतीश गर्ग, जुगल किशोर, एस.एन. शर्मा, हरशरण शर्मा, ईश्वर चंद, वेद प्रकाश गुप्ता, शिव प्रकाश काका सहित अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment