Search

अरनिया हादसा: प्रभारी मंत्री ने घायलों से की मुलाकात, मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

76 Views

बुलंदशहर के NH-34 अरनिया क्षेत्र में हुए भीषण हादसे के घायलों से प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना ने अस्पताल में मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की।


बुलंदशहर:  बीती रात एनएच-34 पर अरनिया क्षेत्र में हुए टैंकर और ट्रैक्टर-ट्रॉली के भीषण हादसे के घायलों से मिलने उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जंतु मंत्री तथा जनपद प्रभारी मंत्री अरुण सक्सेना सोमवार को जिला अस्पताल व निजी अस्पताल पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह, सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज सहित संगठन पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

प्रभारी मंत्री ने घायलों का हालचाल जाना और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने भी कहा कि संगठन और सरकार दोनों ही इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment