Search

सिकंदराबाद: उद्योग व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

590 Views

सिकंदराबाद में उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारी नेता राजेंद्र अग्रवाल पर हुए हमले के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने काली पट्टी और तख्तियां लेकर आक्रोश जताया तथा आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।


सिकंदराबाद: सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल ने नगर में व्यापारी नेता एवं व्यापार मंडल (नरेंद्र गुट) के नगर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल पर हुए हमले के विरोध में कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई कि हमले के आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति एवं असामाजिक तत्व सुयश के खिलाफ पुलिस प्रशासन तत्काल कठोर कार्रवाई करे। इस दौरान सभी व्यापारी व पदाधिकारी बाजू पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए।

नगर अध्यक्ष नवीन राजपूत ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है तो व्यापार मंडल विरोध की अगली रणनीति बनाते हुए धरना-प्रदर्शन करेगा और अपने अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के मान-सम्मान के लिए हर स्तर तक संघर्ष करेगा।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष नवीन राजपूत, महासचिव नितिन जैन, सचिव दीपक भाटी, कोषाध्यक्ष अमित सिंघल, संरक्षक अजय सिंघल, कमल कुमार जैन, विनय सैनी, उपाध्यक्ष रजनीश गर्ग, जितेंद्र भाटी, अंकित गोयल, निशांत गर्ग, सचिन सैनी, रजत सिंघल, प्रवीन सिंघल, पवन जैन, वैभव गर्ग, रॉकी, ऋषभ जैन, हरीश गोयल, सौरभ प्रजापति, रवि कुमार, नवीन सैनी, नरेश जैन, हिमालय कौशिक, राजीव गोयल, पायल गौड़, क्षमा जैन, मालती सैनी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment