सिकंदराबाद में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मनीषा और निक्की को श्रद्धांजलि अर्पित की। हनुमान चौक पर दो मिनट का मौन रखा गया। संगठन ने बेटियों से शोषण के खिलाफ आवाज उठाने और प्रशासन से न्याय की मांग की।
सिकंदराबाद। सोमवार की शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा नगर के हनुमान चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में मनीषा और निक्की के साथ हुई घटनाओं के विरोध में कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला संयोजक कर्मवीर भाटी ने कहा कि ये दोनों घटनाएं अत्यंत दु;खद हैं और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तत्परता दिखाकर न्याय सुनिश्चित करना होगा।
नगर अध्यक्ष अरविंद कुमार नोहिया ने ऐसी घटनाओं को समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हमें सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने बेटियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार का शोषण बर्दाश्त न करें और अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए शासन-प्रशासन की मदद लेकर ऐसे कृत्यों का विरोध करें।
इस दौरान प्रदीप बैसोया ने कहा कि यदि किसी छात्र या छात्रा को किसी प्रकार की समस्या होती है तो वे सीधे एबीवीपी की टीम से संपर्क कर सकते हैं। संगठन हमेशा छात्रों के साथ खड़ा है।
श्रद्धांजलि सभा में प्रिया माही, प्रियंका, टीना, दीपक, दीपू, ध्रुव, हर्षित, गोरी, सिफा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।