Search

बुलंदशहर में बड़ा सड़क हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली में कंटेनर की टक्कर,आठ की मौत-50 घायल

1,314 Views

बुलंदशहर के खुर्जा में ट्रैक्टर-ट्रॉली और कंटेनर की टक्कर, बड़ा सड़क हादसा। 8 श्रद्धालुओं की मौत और 50 घायल। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए।


बुलंदशहर:  खुर्जा क्षेत्र में रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। एनएच-34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए।

गोगामेडी मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु

जानकारी के मुताबिक कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के रफातपुर और मिलकिनिया गांव के लगभग 60 श्रद्धालु रविवार शाम राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गोगामेडी मंदिर में जात लगाने के लिए रवाना हुए थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली जब बुलंदशहर जिले के घटाल गांव के पास पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली सवार श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए।

मौके पर मचा हाहाकार

हादसे की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को पुलिस व एंबुलेंस की मदद से विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया। कैलाश अस्पताल में 29, मुनी सीएचसी में 18 और जटिया अस्पताल में 10 श्रद्धालुओं को भर्ती कराया गया। कैलाश अस्पताल में दो बच्चों समेत छह लोगों को मृत घोषित किया गया, जबकि मुनी सीएचसी में दो ने दम तोड़ दिया।

मृतकों के नाम

  1. ईपू बाबू (40) निवासी मिलकिनिया, कासगंज
  2. रामबेटी (65) पत्नी सोरन सिंह, निवासी रफातपुर, कासगंज
  3. चांदनी (12) पुत्री कालीचरण, निवासी रफातपुर, कासगंज
  4. घनीराम (40) निवासी मिलकिनिया, कासगंज
  5. मोक्षी (40) निवासी मिलकिनिया, कासगंज
  6. शिवांश (06) पुत्र अजय, निवासी मिलकिनिया, कासगंज
  7. योगेश (50) पुत्र रामप्रकाश, निवासी रफातपुर, कासगंज
  8. विनोद (45) पुत्र सोरन सिंह, निवासी रफातपुर, कासगंज

प्रशासन ने संभाली मोर्चा

जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। एसपी देहात डॉ.तेजवीर सिंह,एसपी अपराध नरेश कुमार,एडीएम प्रमोद कुमार पांडेय, एसडीएम प्रतीक्षा पांडेय और सीओ पूर्णिमा सिंह समेत चार थानों का पुलिस बल राहत-बचाव कार्य में जुटा रहा।

हादसे के बाद मृतकों के गांवों में कोहराम मच गया है। प्रशासन ने सभी घायलों के समुचित इलाज और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment