Search

खुर्जा में पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, एक लुटेरा गिरफ्तार, दूसरा फरार

421 Views

बुलंदशहर: खुर्जा कोतवाली देहात पुलिस और राह चलते लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह के बदमाशों के बीच सोमवार रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से गिरोह का एक सदस्य जुनैद घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले खुर्जा देहात क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल लूटने की घटना इसी गैंग ने अंजाम दी थी। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश जुनैद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। फरार आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाईवे और आसपास के क्षेत्रों में राहगीरों की सुरक्षा के मद्देनज़र इस गिरोह पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन कर दिया है।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment