सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सिकंदराबाद में छात्रों को आत्मरक्षा हेतु जूडो-कराटे प्रशिक्षण दिया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्या ने कोचों संग विभिन्न तकनीकें सिखाईं।
सिकंदराबाद: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर सिकन्द्राबाद में छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए जूडो-कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक नितिन गर्ग एडवोकेट एवं जूडो-कराटे के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्या ने मां शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया।
इस अवसर पर सत्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जूडो-कराटे से न केवल शारीरिक मजबूती मिलती है, बल्कि मानसिक रूप से भी आत्मविश्वास विकसित होता है। आत्मरक्षा की तकनीकें सीखकर दुर्घटनाओं और अचानक होने वाले हमलों से खुद को बचाया जा सकता है। उन्होंने कोच रिया यादव और कृष्णा गर्ग के साथ मिलकर विभिन्न स्टेपों का प्रदर्शन किया और विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के उपाय बताए।
प्रशिक्षण सत्र में विद्यालय की छात्राओं व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामकरण सिंह ने जूडो-कराटे के प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक जुगेंद्र सिंह आर्य, संचालनकर्ता संजीव कुमार शर्मा सहित दौजपाल, राकेश, प्रेमपाल, राजकुमार, विक्रम, प्रशांत, शशिबा, प्रीती त्यागी, स्नेहिल गौड़, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।