Search

Sikandrabad News; एम.एस. इंटर कॉलेज के छात्रों का मण्डल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयन

717 Views

जहाँगीराबाद में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में एम.एस. इंटर कॉलेज के छात्रों अनुष्का पण्डित और चिन्टू यादव ने शानदार प्रदर्शन कर मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता (20 अगस्त 2025, बागपत, मेरठ) के लिए चयन हासिल किया।


सिकंदराबाद: जहाँगीराबाद स्थित शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में एम.एस. इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया।

प्रभारी खेल प्रशिक्षक मुकेश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में कक्षा 12 (अ) की छात्रा अनुष्का पण्डित और कक्षा 10 (ब) के छात्र चिन्टू यादव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब ये दोनों खिलाड़ी आगामी 20 अगस्त 2025 को मेरठ के बागपत में आयोजित होने वाली मण्डल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

विद्यालय के प्रबंधक  नितिन भटनागर, राममोहन वशिष्ठ, मेजर अतुल कुमार गौतम, डॉ. फ़ारूक, राम निवास यादव, प्रशांत भारद्वाज, धर्मवीर सिंह, हरीश कुमार यादव, बीरेश शर्मा, बंटी कुमार सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने दोनों खिलाड़ियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment