Search

बुलंदशहर पुलिस लाइन में जन्माष्टमी उत्सव, डीएम-एसएसपी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

503 Views
बुलंदशहर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में भव्य उत्सव आयोजित हुआ। डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सुंदर कृष्णलीला प्रस्तुत की, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।

बुलंदशहर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले में धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन बुलंदशहर में भव्य श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने समस्त अधिकारी-कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा मनमोहक कृष्ण लीला का मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसे देख उपस्थित जनमानस भावविभोर हो उठा। आयोजन में स्थानीय लोगों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ.तेजवीर सिंह सहित जनपद के कई अधिकारीगण मौजूद रहे।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment