Search

सिरोंधन प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की धूम

105 Views

सिकंदराबाद: तहसील क्षेत्र के गाँव सिरोंधन स्थित प्राथमिक विद्यालय में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

शुक्रवार को आयोजित समारोह में ग्राम प्रधान संजय यादव ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संपुल यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। राष्ट्रगान गाकर बच्चों व उपस्थित जनों ने देशभक्ति का भाव व्यक्त किया।

कार्यक्रम में छात्रों ने देशभक्ति, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मौके पर संजय यादव (ग्राम प्रधान), प्रधानाध्यापिका संपुल यादव, मौ. रिजवान, सूबेदार मनोज शर्मा, चौधरी कृपाल यादव, हितेश यादव, राज यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, कृष्णा कुमारी, गरिमा तिवारी, रेखा रानी और रोहित उर्फ़ लाला सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment