Search

सिकंदराबाद में जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़, रात में निकलेगी भव्य झांकियां

539 Views

सिकंदराबाद में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में राधा कृष्ण और लड्डू गोपाल की विशेष पूजा हुई, रात में भव्य झांकियां और भजन-कीर्तन का आयोजन होगा।


सिकंदराबाद: शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों भक्तों ने राधा कृष्ण और लड्डू गोपाल की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। देर रात भजन-कीर्तन और झांकियों का आयोजन किया जाएगा।

किशन तालाब स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहा। मंदिर के पुजारी विनोद मिश्रा ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन भक्त उपवास रखते हैं और भगवान के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की विशेष पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास की कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसी कारण आधी रात को बाल गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जाता है और पंचामृत से स्नान कराया जाता है।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment