सिकंदराबाद में एसडीएम दीपक पाल ने ग्राम भटपुरा की उचित दर विक्रेता रेखा देवी का कोटा निलंबित कर दिया। राशन कम देने और नशे में कार्डधारकों से अभद्रता की शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई की गई।
सिकंदराबाद: लोगों के निवाले पर डाका डालने वाले कोटेदार के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एसडीएम सिकंदराबाद दीपक पाल ने ग्राम भटपुरा की उचित दर विक्रेता रेखा देवी का कोटा निलंबित कर दिया है।
डीलर के खिलाफ लगातार यह शिकायतें मिल रही थीं कि वह पात्र कार्डधारकों को कम राशन देती है और नशे की हालत में उपभोक्ताओं से अभद्र व्यवहार करती है।
इन शिकायतों की जांच आपूर्ति निरीक्षक द्वारा कराई गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए कोटेदार का कोटा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एसडीएम ने बताया कि यह कार्रवाई तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई। जांच में सभी आरोप सही पाए जाने के बाद एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से डीलर की दुकान निलंबित कर दी।
एसडीएम दीपक पाल ने स्पष्ट किया कि पात्र उपभोक्ताओं को राशन वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि पात्र लाभार्थियों को मिलने वाले राशन वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।