Search

रक्षाबंधन पर छात्राओं ने वृक्षों को बांधी राखी, लिया संरक्षण का संकल्प

243 Views

सिकंदराबाद: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान से संबद्ध सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सिकंदराबाद में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर “राखी बनाओ प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में वंदना गुप्ता एवं रुचि गुप्ता ने प्रतिभागियों की कृतियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम का सफल संयोजन शशि वाला एवं स्नेहिल गौड़ ने किया।

इस अवसर पर छात्राओं ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मिष्ठान खिलाया और पर्व की परंपरा को निभाया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नेत्रपाल ने रक्षाबंधन के महत्व के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं, क्योंकि वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जलवायु को संतुलित रखते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, तथा भोजन, औषधि और अन्य संसाधन उपलब्ध कराते हैं।

कार्यक्रम के अंतर्गत बहनों ने सामाजिक समरसता और पर्यावरण जागरूकता का परिचय देते हुए विद्यालय परिसर में वृक्षों को भी राखी बांधी और उनकी रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ आचार्य राकेश, दौजपाल, संजीव एवं सभी आचार्यगण उपस्थित रहे।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment