Search

गाजियाबाद: डिलीवरी एजेंट बनकर आए बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप से 30 लाख के गहने लूटे, CCTV में कैद हुई वारदात

906 Views

गाजियाबाद के बृज विहार में दिनदहाड़े “मानसी ज्वैलर्स” से दो बदमाशों ने डिलीवरी एजेंट बनकर 30 लाख रुपये के गहने लूटे। पुलिस ने जांच के लिए 6 टीमें बनाई हैं। वारदात CCTV में कैद।


गाजियाबाद : गाजियाबाद के पॉश इलाके बृज विहार में गुरुवार को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। दो सशस्त्र बदमाश खुद को ऑनलाइन डिलीवरी एजेंट बताकर “मानसी ज्वैलर्स” नामक आभूषण की दुकान में घुस गए और 20 किलोग्राम चांदी तथा 125 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। लूटे गए गहनों की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

यह घटना लिंक रोड थाना क्षेत्र में दोपहर के समय घटी जब दुकान में कुछ कर्मचारी मौजूद थे। दोनों बदमाशों ने ब्लिंकइट और स्विगी की वर्दी पहन रखी थी ताकि उन पर कोई शक न करे। एक ने पीली ब्लिंकइट की टीशर्ट, हेलमेट और नकाब पहना था जबकि दूसरा नारंगी रंग की स्विगी यूनिफॉर्म में था।

पुलिस उपायुक्त (ट्रांस हिंडन) निमिश पाटिल ने बताया,

“बदमाशों ने एक व्यक्ति को धक्का देकर दुकान में प्रवेश किया और हथियार दिखाकर कर्मचारियों को धमकाया। हमने इस गंभीर घटना की जांच के लिए छह टीमें गठित की हैं। सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है।”

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के CCTV कैमरे खंगाले और जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दोनों लुटेरे दुकान में घुसते और एक व्यक्ति को धक्का देते दिखाई दे रहे हैं।

फिलहाल घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारी वर्ग में गहरी नाराजगी है। स्थानीय लोग बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment