श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, सिकंदराबाद द्वारा आयोजित दूसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन
सिकंदराबाद (रोहित बंसल): राम नवमी के पावन अवसर पर श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति, सिकंदराबाद द्वारा आयोजित दूसरी राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में देशभर से 933 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया, जिसका उद्घाटन समिति के संरक्षक श्री मोहनलाल गोयल, अध्यक्ष शिवप्रकाश काका, ऑडिटर विभोर गुप्ता, एवं मीडिया प्रभारी राजेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन बटन दबाकर किया।
भगवान श्रीराम और महाराजा अग्रसेन के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को सम्मिलित किया गया था। प्रतियोगिता में भगवान श्रीराम और महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर आधारित 40 प्रश्न पूछे गए। प्रतिभागियों ने अत्यंत रुचि और ज्ञान के साथ प्रश्नों का उत्तर दिया।
देशभर के शहरों से बच्चों की भागीदारी
प्रतियोगिता में हैदराबाद (तेलंगाना), गोहर, इंदौर, ग्वालियर (म.प्र.), दिल्ली, बनारस, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, खुर्जा और सिकंदराबाद (उ.प्र.) जैसे अनेक शहरों से बच्चों ने भाग लिया।
सिकंदराबाद के हृदयांश अग्रवाल और इंदौर की सिम्मी सिंघल ने सबसे पहले सही उत्तर देकर प्रतियोगिता में अग्रणी स्थान बनाया।
यू एंड आई कंसल्टिंग सॉल्यूशंस ने किया आयोजन का सफल संचालन
प्रतियोगिता का सफल प्रबंधन यू एंड आई कंसल्टिंग सॉल्यूशंस के फाउंडर भव्य अग्रवाल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 20 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे समिति की आधिकारिक वेबसाइट www.agarsen.in पर घोषित किया जाएगा।
समिति द्वारा शिक्षा और मार्गदर्शन में निरंतर प्रयास
श्री महाराजा अग्रसेन सेवा समिति बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। गत वर्ष 21 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन एवं भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पहली ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमें 874 छात्रों ने भाग लिया था। समिति ने करीब 90 छात्रों की कैरियर काउंसलिंग भी करवाई, जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।