Search

2nd आई जी एफ वर्ल्ड गेम्स श्री लंका; भारत के मास्टर अतिशय कौशिक ने जीता सर्बश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का खिताब

104 Views
2nd आई जी एफ वर्ल्ड गेम्स श्री लंका भारत के मास्टर अतिशय कौशिक ने जीता सर्बश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का खिताब

गाजियाबाद:  श्रीलंका में 17 से 19 जनवरी 2025 तक 2nd आई जी एफ वर्ल्ड गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें श्री लंका,भारत,बांग्लादेश,नेपाल,मालदीव्स, कंबोडिया,फिलीपीन्स आदि 7 देशों ने भाग लिया जिसमें भारत के अतिशय कौशिक ने क्रॉसबो शूटिंग में सर्बधिक अंक मार कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का खिताब जीता। इसके अलावा शूटिंग में सर्बश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सरबजोत कौर ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया। भारत ने अन्य कई पदक जीते भारतीय टीम कोच परवेज जोशी,आम केशवन राजू,तथा मैनेजर अनिल कौशिक ने गुजरात के अंकुर भाई मिस्त्री के दो स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दे इसके अलावा साइमा सईद,सुहानी भाटी के जीतने पर भी बधाई दी।

 

Spread the love

Published On

Leave a Comment