Search

सिकंदराबाद: शिक्षक दिवस पर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में शिक्षकों का सम्मान

42 Views

सिकंदराबाद के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा- शिक्षक परिवर्तन के वाहक और छात्रों के प्रेरणा स्रोत होते हैं। कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान किया गया।


सिकंदराबाद : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती नगर सिकंदराबाद में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीणा शर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य, लालता प्रसाद सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, बुलंदशहर) एवं रघुवीर सिंह वर्मा (पूर्व प्रधानाचार्य, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सिकंदराबाद) ने मां शारदा एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्प अर्पित कर किया।

इस अवसर पर वीणा शर्मा ने कहा कि “शिक्षक परिवर्तन के वाहक होते हैं, जो आने वाली पीढ़ी का भविष्य संवारकर राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।” वहीं रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि “शिक्षक छात्रों के लिए सदा प्रेरणा स्रोत होते हैं।”

कार्यक्रम में प्रबंधक एडवोकेट नितिन कुमार गर्ग, अध्यक्ष हर शरण शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. पवन दीक्षित, कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र गोला, उपप्रबंधक सुमन सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया।

नितिन कुमार गर्ग ने सहभोज और जलपान की उत्तम व्यवस्था की। कार्यक्रम का संचालन आचार्य संजीव कुमार शर्मा ने किया। अंत में प्रधानाचार्य रामकरण सिंह दक्ष ने आए हुए सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अनिरुद्ध शास्त्री, सतीश चंद्र गर्ग, वेद प्रकाश गुप्ता, राकेश तीतोरिया, अनिल मोगा, विवेकानंद सैनी, एस.एन. शर्मा, राजकुमार, वी.एस. सक्सेना, जुगल किशोर बंसल, एकता महेश्वरी (प्रधानाचार्य, विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर सिकंदराबाद) समेत विद्यालय परिवार के सभी आचार्य एवं आचार्या बहनें उपस्थित रहीं।


क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment