सिकंदराबाद। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के टीवी विभाग के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर धर्मेंद्र वर्मा के द्वारा 1 जनवरी 2025 दिन बुधवार को सिकंदराबाद के कस्तूरबा गांधी स्कूल में छात्र-छात्राओं को टीवी की बीमारी से कैसे बचा जाए इसके प्रति जागरूक किया गया और टीवी की बीमारी में पोषाहार के रूप में सरकार द्वारा मरीज को 1 हजार प्रतिमाह राशि के बारे में अवगत कराया गया। सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर धर्मेंद्र वर्मा ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जिसका इलाज सम्भव है I
टीवी की बीमारी के लक्षण
1. यदि किसी को 2 सप्ताह से अधिक खाँसी हो।
2. बलगम में खून आता हो।
3. थकान होती हो।
4. साँस लेने में तकलीफ होती हो।
5. रात में पसीना आता हो।
6. बजन कम हो रहा हो।
7. भूख कम लगती हो।
8. गर्दन में गाँठ/गिल्टी हों।
9. किसी को बाँझपन हो।
10. सीने में दर्द रहता हो।
11. शाम के समय बुखार आता हो।
इन सभी में से कोई भी लक्षण हो तो वो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपनी निःशुल्क जाँच करायें एवं यदि उस व्यक्ति को टी०बी० की बीमारी पाई जाती है तो स्वास्थ्य केन्द्र पर निःशुल्क टी0बी0 का उपचार कराये, एवं साथ ही इलाज के दौरान प्रतिमाह 1000 रुपये निःक्षय पोषण योजना के अन्तर्गत मिलेंगें।
इसके साथ-साथ अपील करते हुए कहा कि जनपद का कोई भी निवासी, समाज सेवी संस्था उपचार ले रहे टी0बी0 रोगियों को निःक्षय मित्र बनकर गोद लेकर उनको इलाज के दौरान प्रतिमाह पोषण वितरण कर सकते हैं, जिसमें मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाये। पोषण सामग्री- मूँगफली, भुने चना, गुड, सत्तू, तिल या गज्जक, कोई भी न्यूट्रीशन सप्लीमेंण्ट आदि वितरण कर सकते है।