Search

आर डी एजुकेशनल व रुकमणी देवी स्कूल में राखी व मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

317 Views

सिकंदराबाद: नगर के खत्रीवाड़ा स्थित आर डी एजुकेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं के बीच राखी व मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राखी प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा 8 तक की छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान यूकेजी के छात्र अंकुश ने अपनी बहन अन्वी को उपहार देकर खुशी जाहिर की।

मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी हथेलियों पर सुंदर-सुंदर डिज़ाइन बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 23 छात्राओं और 2 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें मानवी प्रथम, पाखी द्वितीय और वंदना तृतीय स्थान पर रहीं।

विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर चंचल, बबीता, रश्मि, अल्पना, शिवम, तरन्नुम, तनु सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

वहीं, रुकमणी देवी एजुकेशनल स्कूल में भी राखी और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मेहंदी प्रतियोगिता में 17 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें तनिषा प्रथम, हिमांशी द्वितीय और तानिया तृतीय स्थान पर रहीं।

दोनों स्कूलों के प्रबंधक धनश्याम सैनी ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और त्याग का प्रतीक है। ऐसे आयोजनों से बच्चों में आपसी प्रेम, भाईचारा और संस्कार की भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जाते हैं, और बच्चों को हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए ताकि वे निर्भीक होकर जीवन में आगे बढ़ सकें। इस अवसर पर शील, विशाल, नैना, भारती सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

क्या आप \"Jni News\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
Spread the love

Published On

Leave a Comment