Search

अग्रसेन इंटर कॉलेज में शिक्षक के साथ छात्रों ने की मारपीट, मारपीट के बाद शिक्षकों ने कार्य का बहिष्कार कर, कर दी हड़ताल

806 Views

सिकंदराबाद। नगर के दनकौर रोड स्थित अग्रसेन इंटर कॉलेज में कक्षा 11/12 के कुछ उपद्रवी छात्रों ने एक शिक्षक के साथ जमकर मारपीट कर दी। आरोप है कि इतना ही नहीं कक्षा में रखे फर्नीचर को उठाकर शिक्षक के उपर फेंक दिया जिस कारण शिक्षक को चोट आयी है। इसी कारण आज इस कॉलेज के शिक्षकों ने कार्य करने से बहिष्कार कर हड़ताल कर दी।

कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रसुन कटियार ने बताया कि बीते गुरुवार को कॉलेज में कुछ छात्रों ने कॉलेज के शिक्षक रामाश्रेय गौतम के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में शिक्षक ने जैसे-तैसे भागदौड़ कर अपनी जान बचायी। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आरोपी छात्र हमेशा बिना यूनिफार्म के आते थे तथा समय से लेट कॉलेज में दीवार फांदकर आते थे। कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों द्वारा मना करने पर कर्मचारीयों के साथ गाली-गलौच व मारपीट करने पर आमादा हो जाते थे तथा शिक्षक के मना करने पर भी दंबगई दिखाकर भुगत लेने की धमकी देते रहते थे। आरोप है कि बीते गुरुवार 22 अगस्त को सुबह एक छात्र ने अपने साथी छात्रों के साथ मिलकर सारी हद पार कर चेतावनी देते हुए रसायन विज्ञान के शिक्षक रामाश्रेय पर हमला बोल दिया और जमकर मारपीट की। इतना ही नही जानलेवा हमला कर कॉलेज की कुर्सी-मेज बेंच तक उठा उठाकर शिक्षक पर फेंक दी और मौके से फरार हो गए।


शिक्षक पर मारपीट के मामले को लेकर 23 अगस्त 2024 से सभी शिक्षकों ने हड़ताल कर दी। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि अगर आरोपी छात्रों के खिलाफ कोई कार्यवाही पुलिस प्रशासन नहीं करता है तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन तक की जायेगी तथा इस हड़ताल में जिले के अन्य कॉलेज भी शामिल रहेंगे। मामले की तहरीर कोतवाली में दे दी गयी है।

कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि आरोपी छात्रों द्वारा शिक्षक से मारपीट की तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Spread the love

Published On

Leave a Comment